प्यार में पागल आशिक ने महबूबा के लिए एडवोकेट को जमकर पीटा

अमरोहा। मामला देहात थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुरा का है। यहां के रहने वाले श्रवण कुमार एडवोकेट हैं तथा उनकी शादी नगर की एक लड़की हत्या हुई थी। आरोप है कि उसका किसी और से पहले से अफेयर चल रहा था। जिसकी जानकारी एडवोकेट को नहीं थी । रिश्ता तय होने के बाद एडवोकेट श्रवण कुमार के पास पहले एक अज्ञात नाम से धमकी भरा पत्र आया। जिसमें लिखा था कि तुम मेरी महबूबा से शादी मत करना, अगर करोगे तो अंजाम बुरा होगा। जब इस बारे में दूल्हा बनने जा रहे अधिवक्ता ने ससुराल वालों से पूछा तो उन्होंने इस पत्र को झूठा साबित कर दिया। जिसके बाद सब कुछ सामान्य हो गया और श्रवण कुमार शादी की तैयारी करने लगा, लेकिन इसी बीच उसके घर पर कुछ अज्ञात लोग आए और उसके साथ जमकर मारपीट की। जिसके बाद श्रवण कुमार कार्रवाई की मांग को लेकर अपने अधिवक्ता साथियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। वह इस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई चाहते है।


टिप्पणियाँ