पुलिस-वकील झड़प: दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत मिली

नयी दिल्ली, :  दिल्ली उच्च न्यायालय ने तीस हजारी अदालत में पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प के मामले में दो पुलिस अधिकारियों को शुक्रवार को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी।

झड़प के मामले में इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

दो सहायक पुलिस उप निरीक्षकों की याचिका पर मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की पीठ ने केंद्र, दिल्ली पुलिस, बार काउंसिल ऑफ इंडिया और अन्य बार संगठनों से जवाब मांगा है।

पुलिसकर्मियों ने अपनी याचिका में घटना की न्यायिक जांच जारी रहने तक गिरफ्तारी से छूट की मांग की थी।

पुलिसकर्मी कांता प्रसाद और पवन कुमार को घटना के बाद निलंबित कर दिया गया था।

अदालत ने कहा कि सुनवाई की अगली तारीख 23 दिसंबर तक दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाए।

बीते दो नवंबर को तीस हजारी अदालत परिसर में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी और एक वकील के बीच झड़प हो गई थी।


टिप्पणियाँ