प्रजापति समाज के सदस्यों को दी गयी योजनाओं की जानकारी

अमरोहा। प्रदेश के माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रजापति समाज के लोगो व सदस्यों के साथ  समाज के उत्थान के लिये केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के जागरूकता हेतु बैठक का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि जिले की सभी तहसीलों में प्रजापति समाज के कितने लोग रहतें है, कितने लोग माटीकला से जुड़े हुये है, उनका सर्वे कराया जाये। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाये से सम्बन्धित सभी योजनाओं से सर्वे कराकर लाभान्वित किया जाये। माटीकला के प्रति केन्द्र सरकार व राज्य सरकार बहुत ही गम्भीर है, यह सरकार की प्राथमिकताओं में है। माटीकला के प्रति लोगो जागरूकता बढ़ने से प्रजापति समाज के लोगो का रोजगार के अवसर प्रदान होगें और अन्य लोगो को भी प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी, गम्भीर बीमारियों से बचाव होगा। माटीकला में प्रयोग की गई मिट्टी के उपरान्त होने वाले गड्डों से वर्षा ऋतु के दौरान जल संचय होगा।

    उन्होनें कहा कि माटीकला से जुड़े परिवारों को तालाब से मिट्टी निकालने के लिये पट्टे दिये जायें और जो अवैध कब्जे है, उन्हें प्रजापति समाज के लोगो को हस्तान्तरित कर कब्जामुक्त कराया जाये। मिट्टी निकालने के लिये तालाबों का पट्टा ऐसे जगह किया जाये जहां पर सरलता से वाहन पहुंच सकें। उन्होनें कहा कि पट्टा का आवंटन दस वर्ष के लिये होगा।वह प्रजापति समाज के लिये बनी समिति के नाम पर होगा, जिसका प्रयोग ग्राम के सम्पूर्ण लोग कर सकते हैं। तालाब की मिट्टी गुणवत्तापूर्ण हो इसका परीक्षण करा लिया जाये। उन्होनें कहा कि प्रजापति समाज को ऊपर उठाने के लिये रेल मंत्रालय ने पूरे भारत के चार सौ रेलवे स्टेशनों पर मिट्टी के कुल्हड़ में चाय के प्रयोग करने के निर्देश दिये है। प्रदेश सरकार द्वारा सभी कार्यालयों में भी मिट्टी के कुल्हड में चाय देने के निर्देश दिये हैं। उन्होनें कहा कि प्रत्येक सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक मेज रखी जाये, जिसमें मिट्टी के बर्तनों को दिखाया जाये ओर लोगो को इसके प्रति जागरूक किया जाये।

     जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने अध्यक्ष माटीकला बोर्ड को आश्वस्त किया कि सभी सरकारी दफ्तरो में कुल्हड़ का प्रयोग हो यह निर्देश जल्दी ही जारी किया जायेगा और माटीकला से जुड़े लोगो को बैंक से ऋण लेकर कुटीर उद्योग और लघु उद्योग को विकास करने को बड़े पैमाने पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होनें कहा कि अभी हाल में ही हुये तिगरी मेले में मिट्टी के दीपों से भारत का नक्शा बनाया गया था। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश गोला, उपजिलाधिकारी सदर श्री सुखबीर सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी अमरोहा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, माटीकला से जुड़े सदस्य तथा कार्मिक उपस्थित थे।

 

टिप्पणियाँ