प्रदेष सरकार डेंगू जैसी बीमारी के लिए राजधानी वासियों को लगातार अंधेरे में रख रही है : राष्ट्रीय लोकदल

लखनऊ :  राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता वसीम हैदर ने कहा कि प्रदेष सरकार डेंगू जैसी बीमारी के लिए राजधानी वासियों को लगातार अंधेरे में रख रही है क्योंकि यह बीमारी राजधानी में लगातार फैलती जा रही है और सरकार कह रही है कि डेंगू पर नियंत्रण कर लिया गया है जबकि लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या आयेदिन बढ रही है।
 हैदर ने कहा कि राजधानीवासी इतना भयग्रस्त हो गये है कि हल्का सा बुखार आते ही डाक्टरों के पास दौड लगाना शुरू कर देते है और डाक्टर तथा पैथालाॅजी का गठजोड इन भयग्रस्त लोगो का भरपूर शोषण कर रहा है। सरकारी अस्पतालों की स्थिति बद से बदतर है। डाक्टर ही नहीं दवाएं तक नदारत है। ऐसा लगता है कि सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट नर्सिग होम की भी सांठ गांठ हो गयी है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड रहा है।
श्री हैदर ने कहा कि प्रदेष सरकार की नाक के नीचे राजधानी में डेंगू ने पैर पसार रखे हैं तो प्रदेष के अन्य जिलों की हालत तो भगवान भरोसे है। सरकार को डेंगू की रोकथाम के लिए विषुद्व एण्टी लार्वा का छिड़काव कराना चाहिए जिससे प्रदेष को डेंगू मुक्त किया जा सके।


टिप्पणियाँ