पिता ने तीन बच्चों की हत्या की, फरार

जयपुर, : राजस्थान के नागौर जिले में एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों की कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार आरोपी नाथूराम ने अपनी बेटी सीमा (7), मनीषा (5) और बेटे विशाल (2) को फंदे पर लटका दिया। घटना निंबी जोधा गांव में शुक्रवार की है। घटना के समय आरोपी की पत्नी काम से बाहर गयी हुई थी। जब वह लौटी तो उसने शव देखे और पड़ोसियों को बुलाया।

पुलिस के अनुसार, '' ऐसा प्रतीत होता है कि नाथूराम मानसिक तौर पर अस्वस्थ और बेरोजगार है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। वह घटना के बाद से फरार है। ''

पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


टिप्पणियाँ