फ्रांस और इंग्लैंड ने यूरो 2020 में जगह बनायी

पेरिस, : फ्रांस और इंग्लैंड ने गुरुवार को अपने अपने मैच जीतकर यूरो 2020 में अपनी जगह सुरक्षित की जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक के दम पर पुर्तगाल भी इस महाद्वीपीय फुटबाल टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करने के करीब पहुंच गया।

फ्रांस ने ओलिवर गिरोड के अंतिम क्षणों में पेनल्टी पर किये गये गोल के दम पर मोलदोवा को 2-1 से हराया। फ्रांस ने तुर्की और आइसलैंड के बीच मैच गोलरहित ड्रा छूटने से यूरो 2020 में अपनी जगह पक्की की। तुर्की भी क्वालीफाई करने में सफल रहा।

उधर लंदन में इंग्लैंड ने अपने 1000वें मैच में मोंटेंग्रो को 7-0 से करारी शिकस्त देकर यूरो 2020 के लिये क्वालीफाई किया। इंग्लैंड ने आक्रामक खेल दिखाया और अपने प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया।
हैरी केन ने पहले हाफ में हैट्रिक बनायी। क्वालीफाईंग अभियान में वह अब तक सात मैचों में 11 गोल कर चुके हैं।
पुर्तगाल के फारो में खेले गये मैच में रोनाल्डो ने अंतरराष्ट्रीय करियर में नौवीं बार हैट्रिक बनायी जिससे उनकी टीम ने लिथुवानिया को 6-0 से हराया।

मौजूदा यूरोपीय चैंपियन पुर्तगाल को हालांकि क्वालीफाई करने के लिये इंतजार करना पड़ेगा। ग्रुप बी के एक अन्य मैच में सर्बिया को लक्समबर्ग पर 3-2 से जीत के लिये संघर्ष करना पड़ा।


टिप्पणियाँ