सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

 फिर गरजे आजम खान


रामपुर -  सपा सांसद आजम खान ने आज रामपुर के किला मैदान से अपनी पत्नी तंज़ीन फातिमा की जीत के बाद धन्यवाद सभा का आयोजन किया जिसमें जनता से मुखातिब होते हुए उन्होंने एक बार फिर प्रशासन को आड़े हाथों लिया।


आजम खान ने अपनी पत्नी की जीत पर इतराते हुए कहा जुल्म और जालिम का अरमान पूरा नहीं हुआ, जुल्म की इतनी बड़ी शिकस्त हुई है जो खुद में एक तारीखी इतिहास है।आजम खान एक बार फिर प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाते हुए कहा जिस तरह से बड़े से लेकर छोटे शख्स ने वर्दी से लेकर बगैर वर्दी वाले ने आपके घरों के दरवाजे तोड़े हैं आपको ठोकर से मारा है लाठी-डंडों से मारा है औरतों की उंगलियां तोड़ी हैं बीमारों को खदेड़ा है और जिस कदर कमजोर लाचार लोगों को जितना जलील रुसवा और बर्बाद किया जा सकता था इस सीट को हराने के लिए क्योंकि यह प्रतिष्ठा का सवाल था।


यह उन लोगों की इज्जत का सवाल था उन लोगों की जिनके बारे में अभी यह कहा है की अगर कुदरत ने तुम्हें कोई ताकत और हुनर दिया है तो लोगों की खिदमत के लिए इंसानों को इंसानी हुक़ूक़ तक पहुंचाने के लिए नहीं उनके साथ जुल्म करने के लिए सुबह 7:00 बजे जिस तरह से फौजी काफिले फौज के नहीं पुलिस अफसरान टूट पड़े वोटिंग बूथ पर गांव पर टूट पड़े। आजम खान ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके समर्थकों को उठा लिया गया कौन इलेक्शन लड़ाता । कोई भागा हुआ है कोई जेल में है कोई थाना में बंद है ।


जुल्म की ऐसी तारीख लिखी गई है शायद नाजियों ने यहूदियों के साथ नहीं ऐसा नहीं किया होगा जो तुमने हमारे और हमारे साथ किया है तुम्हें मुबारकबाद। इस खुशी के मौके पर तुम्हें मुबारकबाद।।


आजम खान ने कहा हमारी आहे हमारी बद्दुआ उस वक्त तक तुम्हें और तुम्हारा पीछा नहीं छोड़ेंगे जब तक हमारा यकीन दा कि मजलूम की आसमान तक जाती है और जब तक सातवें आसमान तक बैठा हुआ मालिक उसकी आह सुन नहीं लेता.उस वह आसमान से टकराते हैं यह आहे टकराएंगे और जुल्म करने वालों अगर तुम्हारे अंदर जरा सा भी जमीर है तो यकीनन तुम अपने जमीर से सवाल करोगे।


आजम खान ने चुनावी दौर में प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा बूथ लूटने वालों वर्दी ओं में लूटने वालों तुम्हारा 30000 वोट लूटा गया है 5:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक तमाम बूथों पर कब्जा हो चुका है तुम्हारे सारे चुनाव लड़ाने वाले थानों में बंद थे तुम्हारे बस्ते फाड़ दिए गए फेंक दिए गए बस्ते और तुम्हारे साथ जो शर्मनाक सलूक हुआ है। आजम खान ने कहा और क्या जुल्म करोगे कौन सा सितम  ढाओगे मगर कल भी तुम्हारे नसीब में शिकस्त लिखी हुई थी और आज भी तुम्हारे नसीब में शिकस्त लिखी हुई है।



 आजम खान ने कहा कुदरत से टकराने वालों कहो खड़ा है आज किताब चोर पेड़ चोर जिस पर भैंस चोरी का इल्जाम लगाया वह प्रोफेसर थी अरे चुल्लू भर बेहयाई के पानी में मर जाओ डूब कर बगैरतो ,,,,, भैंस चोर मुर्गी चोर बकरी चोर कोई शर्म कोई हया कोई गैरत अगर है तो आईने के सामने अपनी शक्ल लेकर खड़े मत होना क्योंकि आईना भी तुम्हारी शक्ल पर थूक देगा।


आजम खान ने एलानिया कहा 2022 की खुशखबरी देना चाहता हूं बताना चाहता हूं उन लोगों को जिन्होंने यह कहा था कि 15 बरस तक समाजवादी की सरकार नहीं आने वाली है हरियाणा का अंजाम महाराष्ट्र का अंजाम और गिरती हुई वोटों की तादाद भारतीय जनता पार्टी की आंखें खोलने के लिए काफी है।


आजम खान ने अयोध्या के मामले का जिक्र करते हुए कहा हम वो लोग हैं जिन्होंने अयोध्या के मामले पर आज नहीं 40 साल पहले कहा था कि आपस में तसा दुम मत करो आपस में दस्तो गिरेबान बांधों एक दूसरे की बस्ती मत जलाओ एक दूसरे की जान मत लो क्योंकि तुम भाई भाई हो और सरहद में बैठने वाली नहीं है।


अदालत का फैसला है उसका इंतजार करो यह 40 साल पहले हमने कहा था राम जानकी रथ चला जो हुआ पूरे मुल्क ने देखा राम जानकी रथ चलाने वाले का जो अंजाम हुआ वह भी आपके सामने हैं।


अदालत और हमारी फोर्सेज  जब तक हिंदुस्तान में यह सब वाकिफ हैं तब तक कमजोर हो उम्मीद की किरण बाकी है और यह एक किरण यह दिया यह एक चिराग हिंदुस्तान के तमाम ख्वाबों के चिरागों को रोशन करेगा और यह अंधेरा दूर होगा।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...