पीएफ घोटाले को लेकर बिजली कर्मियों ने की दो दिवसीय हड़ताल


अमरोहा। पीएफ घोटाले को लेकर बिजली कर्मियों ने सोमवार से विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल और कार्य बहिष्कार की वजह से कामकाज प्रभावित हुआ है। बिजली विभाग का कोई भी काम नहीं हो पा रहा है। बिजली कर्मचारियों की यूनियन के अधिकारियों का कहना है कि उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वह उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगें।

  अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर बिजली कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल और कार्य बहिष्कार शुरू हुआ है। जिसमें बिजली कमर्चारियो ने कहा है कि जब तक गबन की गई पीएफ की धनराशि की वापसी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। किसी भी उपभोक्ता का बिल आदि कोई कार्य नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में अधीक्षण अभियंता राजा जुनेजा, अधिशासी अधिकारी गुलशन गोयल, दयाल कुलश्रेष्ठ सुधाकर सुरेंद्र यादव देवेश कुमार अरविंद नागर नरेश कुमार अशोक कुमार संजय सैनी वंशावली विनीत आदि मौजूद रहे।

 

टिप्पणियाँ