अमरोहा। शनिवार को विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के पदाधिकारी लोक लेखा समिति के चेयरमैन तथा सदर विधायक महबूब अली के कैम्प कार्यालय पर पहुंचे तथा उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के पीएफ में हुए घोटाले की जांच कराने की मांग की।
प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री श्री अली को दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि घोटाले की जांच के साथ ही सरकार पीएफ का भुगतान करने की गारंटी भी ले। पावर कारपोरेशन के पूर्व चेयरमैन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्तकर गिरफ्तार करने की मांग भी की गई है। उनका कहना है कि कर्मचारियों का जीपीएफ व सीपीएफ की धनराशि का सरकार द्वारा उत्तरदायित्व लिया जाना चाहिए तथा कितनी धनराशि का किस संस्था में निवेश किया गया है। उसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। ज्ञापन लेने के बाद श्री अली ने कहा कि पीएफ घोटाले की जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में अधिशासी अभियंता प्रथम, अधिशासी अभियंता द्वितीय, एसडीओ सुरेंद्र कुमार, अरविंद नागर, लेखाधिकारी नरेंद्र कुमार, जेई
संजय सैनी, उदय राज सिंह, गुरुदेव सिंह, महेश मिश्रा, नरेंद्र पाल, कपिल, शाका मेंढ, धर्मेद्र यादव, दयाल कुलश्रेष्ठ आदि ेके नाम शामिल हैं।
टिप्पणियाँ