पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कोच्चि में बनाया पहला दक्षिण भारतीय कार्यालय

नयी दिल्ली, : उद्योग संगठन पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने शनिवार को केरल के कोच्चि में अपने पहले दक्षिण भारतीय कार्यालय की शुरुआत की।

संगठन ने एक बयान में बताया कि उसने लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) को विशेष ध्यान में रखते हुए दक्षिण भारत में अपने पहले कार्यालय की शुरुआत की है। उसने कहा कि इससे वह एमएसएमई क्षेत्र की दिक्कतों को बेहतर तरीके से दक्षिण भारत की राज्य सरकारों तथा केंद्र सरकार के समक्ष उठा सकेगा।

संगठन के अध्यक्ष डॉ डी.के. अग्रवाल ने कहा कि देश के दक्षिणी हिस्से में कोच्चि कार्यालय के जरिये उपस्थिति के साथ पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स बेहतर तरीके से एमएसएमई समेत उद्योग जगत की बातों को सरकार के समक्ष रख सकेगा।


टिप्पणियाँ