पश्चिम दिल्ली से वांछित अपराधी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, :  पश्चिम दिल्ली के सागरपुर इलाके से 46 वर्षीय व्यक्ति को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ कड़े गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज था।

पुलिस ने बताया गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सत्य कुमार की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर 25,000 रुपये के ईनाम की घेाषणा की हुई थी।

यह ईनाम उत्तर प्रदेश गैंगस्टर्स एवं असामाजिक गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम 1986 के तहत कुमार के खिलाफ दर्ज मामले के संबंध में घोषित किया गया था।

पुलिस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुमार सागरपुर के गांधी मार्केट क्षेत्र में आने वाला है इसके बाद उसे दबोच लिया गया।

उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ नोएडा के नॉलेज पार्क थाने में धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज है।


टिप्पणियाँ