परिवहन निगम प्रवर्तन दल द्वारा आकस्मिक चेकिंग में 31 गम्भीर बिना टिकट

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक महोदय के निर्देशों के अनुपालन में मुख्यालय प्रवर्तन दल द्वारा प्रदेश के सभी क्षेत्रों में की गयी आकस्मिक चेकिंग कार्य माह अक्टूबर से 15 नवम्बर 2019 को पकड़े गये 31 गम्भीर बिना टिकट प्रकरण में दिये गये निर्देश के अनुपालन में क्षेत्रवार समीक्षा, क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक(डिपो) द्वारा किया गया प्रवर्तन कार्यों के माह अप्रैल से अक्टूबर 2019 के मध्य समीक्षा उपरान्त पूरे प्रदेश के सबसे खराब तीन क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रवर्तन दल के विरूद्ध सख्त रूख अपनाते हुए निम्न निर्देश दिये है :


1. जिस क्षेत्र के दायरे में सबसे अधिक मामले पकड़े गये जिसमें अयोध्या, चित्रकूटधाम, आजमगढ़ के तीन क्षेत्रीय प्रबन्धकों को कार्य में उदासीनता, बरतनें एवं अपने पदानुरूप कार्यो को विभाग हित में न करने का दोषी मानते हुये का स्पष्टीकरण मांगा गया।


2. उसी क्रम में 10 सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा किये जा रहे प्रवर्तन कार्यों को मुख्यालय द्वारा निर्धारित मानकों द्वारा न करने एवं उनके क्षेत्र में गम्भीर बिना टिकट के मामले मुख्यालय प्रवर्तन दल द्वारा पकड़े जाने वाले मामलों के दृष्टिगत् दस सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धकों का स्पष्टीकरण इस आशय से प्राप्त किया गया कि उनके द्वारा प्रवर्तन कार्यों में बरती जा रही उदासीनता के कारण निगम को हो रही आय में क्षति एवं विभागीय कार्यों में अपने पद के अनुरूप अपेक्षित प्रवर्तन कार्य का अनुपालन न करने का दोषी पाते हुए अनुशासनिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाये


3. मुख्यालय चेकिंग दलो के कार्यो की समीक्षा के दौरान यातायात अधीक्षकों की माह अप्रैल 2019 से अक्टूबर 2019 तक प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा में पाये गये सबसे खराब तीनों यातायात अधीक्षकों का स्पष्टीकरण माह सितम्बर एवं अक्टूबर में मांगा गया किन्तु इनके कार्यों कोई सुधार नहीं आया। इनको भी कार्य में सुधार न आने की दशा में निलम्बित कर अनुशासनिक कार्यवाही का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा माह नवम्बर 2019 के प्रवर्तन कार्यों में यदि सुधार नहीं आता तो उनके विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है


4. क्षेत्रीय स्तर पर क्षेत्रीय चेकिंग दल की उदासीनता से माह अक्टूबर एवं 15 नवम्बर 2019 तक पकड़े गये गम्भीर पकड़े गये बिना टिकट मामलों में दोषी पाये गये निरीक्षण दल (02 चित्रकूटधाम क्षेत्र, 02 अयोध्या क्षेत्र, 01 कानपुर) के 05 प्रवर्तन कार्मिकों को अपने कार्यों में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के लिए दोषी पाते हुए निर्धारित समिति के समक्ष उनका ब्यौरा प्रस्तुत कर अनिवार्य सेवा निवृत्ति योजना के अन्तर्गत उन्हें सेवा निवृत्त करने हेतु कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया गया


टिप्पणियाँ