पराली न जलाने को लेकर ग्राम प्रधानों व पूर्व प्रधानों के साथ हुई बैठक


अमरोहा। दिल्ली एनसीआर में व्याप्त प्रदूषण की समस्या को देखते हुए जिले में भी पराली न जलाने की ताकीद की जा रही है। इसी संबंध में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर देहात थाने में पराली न जलाने को लेकर ग्राम प्रधानों व ग्राम पुर ग्राम प्रधानों के साथ थानाध्यक्ष अरिहंत कुमार ने बैठक की तथा उनसे पराली न जलाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए हम सभी लोगों को पराली न जलाने का संकल्प लेना चाहिए और पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए हर हाल में प्रदूषण रहित वातावरण को बनाने के लिए अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग भी पराली जाएंगे, उनके खिलाफ दंडात्मक और वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


टिप्पणियाँ