पंजीयन को गाँव गाँव जाकर व्यापारियों को किया जा रहा जागरूक


अमरोहा। राजस्व संग्रह की बढ़ोतरी के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पच्चीस लाख पंजीयन का प्रदेश में 31 दिसंबर तक का लक्ष्य रखा गया है। जिससे प्रदेश के राजस्व में अच्छी बढ़ोतरी हो सके। इसके लिए विभाग के अधिकारियों द्वारा गांव-गांव जाकर व्यापारियों को पंजीयन के लिए जागरूक किया जा रहा है। राज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर सत्य प्रकाश गौड़ व वाणिज्य कर अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा डिप्टी कमिश्नर कृष्णवीर यादव के निर्देशन पर अमरोहा के ग्राम पंचायत कैलसा बॉर्डर, मऊमय चक और दरियापुर अड्डे पर व्यापारियों को पंजीयन हेतु जागरूक किया गया। इसके अलावा सिरसा खुमार में बिचार गोष्ठी का आयोजन कर व्यापारियों को उनकी समस्याओं का निराकरण कर पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में पच्चीस लाख पंजीयन का 31 दिसंबर तक लक्ष्य को पूरा करने के कम में पंजीयन लक्ष्य और राजस्व संग्रह की बढ़ोतरी हेतु वाणिज्य कर विभाग द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किया जा रहा है। जिससे पंजीयन के द्वारा राजस्व संग्रह की बढ़ोतरी हो सके। इस आयोजित गोष्ठी में योगेश कुमार, विक्रांत, कपिल कुमार आदि कर्मचारियों ने सहयोग किया तथा पंजीयन से होने वाले लाभ के पर्चे व्यापारियों में वितरित किए गए।

 

टिप्पणियाँ