पैसों को लेकर सगे भाइयों में चले डंडे चार घायल

अमरोहा। थाना नौगांवा सादात के गांव मुस्तफापुर नवादा में सगे भाइयों में समर सेविल के पैसे के लेनदेन को लेकर मंगलवार को खेत पर सुबह  खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें दो भाइयों ने अपने बेटों व रिश्तेदारों संग अपने सगे भाईयों तथा भतीजों पर फावड़े व लाठियों से हमला कर दिया।जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें एक भाई के सिर में फावड़ा लगने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। नौगांवा सादात के गांव मुस्तफापुर नवादा निवासी चांद खां के छः लड़के हैं। चारों भाइयों के खेत पास-पास है। कुछ साल पहले सभी भाईयों की आपसी सहमति पर बराबर बराबर पैसे डालकर दो समरसेविल खेत के दोनों कोनो पर लगवा लिए गये थे। जिसमें तीन भाई नजाकत, शाकिर, जाफर सभी एक साथ साझीदार और तीन भाई रियासत, साबिर, लियाकत पुत्र चांद खां एक साथ साझीदार हो गए थे। कुछ टाइम तक सब कुछ ठीक चलता रहा। बाद में शाकिर व जाफर ने अपने भाई नजाकत को खेतों में पानी देने और समरसेबल चलाने से मना कर दिया। खेतों में पानी न देने व समर सेविल न चलाने देने पर अपने पैसे वापस करने को कहा। इसी बात को लेकर तीनों भाइयों में आए दिन झगड़े हो रहा था। आज सुबह नजाकत अपने भाई लियाकत और भतीजों जुल्फेकार व इकरार पुत्र साबिर के साथ खेत पर पानी देने पहुंचा। समरसेविल  चलाने देने पर और समरसेविल के पैसे वापस मांगने को लेकर  भाई शाकिर, जाफर व जाफर के लड़के जाकिर व फुरकान और आस मोहम्मद पुत्र शाकिर व चार अन्य रिश्तेदार जमशेद, भोलू, कासिम, गुलफाम ने मिलकर इन चारों पर फावड़े और डंडों से हमला कर दिया। फावड़ा नजाकत के सिर में लगने से वह बेहोश हो गया। चीखने चिल्लाने की आवाज से गाँव वाले इकट्ठे हो गये। सूचना मिलने पर 100 नम्वर पुलिस मौके पर पहुँच गयी। घायलो को नौगावा सीएससी में भर्ती कराया गया।

जहां हालत गंभीर होने पर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहाँ से नजाकत की हालत गंभीर होने पर उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। नौगांवा पुलिस को भाइयों,भतीजों और रिश्तेदारों के खिलाफ तहरीर देने की बात परिवार के सदस्यों द्वारा की गयी है।

 

 

टिप्पणियाँ