निःशुल्क डेंटल कैम्प में की गई मरीजों की जांच


अमरोहा। नगर के मुहल्ला शिवद्वारा में अल हसन डेंटल केयर की ओर से निःशुल्क कैम्प लगाकर मरीजों का परीक्षण किया गया तथा सलाह देने के साथ ही दवा भी वितरित की गई। डा. शजरुल हसन ने बताया कि इस निःशुल्क कैम्प में मरीजों ने दांतों की बीमारी के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ ही दांतों की सुरक्षा व बीमारी से बचाव की जानकारी भी हासिल की। उन्होंने बताया कि वह अब नगर के अनेक वार्डो में इसी तरह के निःशुल्क डेंटल कैम्प लगाएंगें। जिससे जनता को दांतों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।


टिप्पणियाँ