मुजफ्फरनगर में ट्रक चालक से लूट, हत्या
मुजफ्फरनगर, : खतौली शहर में अज्ञात लोगों ने एक ट्रक चालक से एक लाख रुपये लूट लिए और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जावेद का शव सोमवार को मिला और उसकी गर्दन में एक बेल्ट लिपटी हुई थी।
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक टमाटर बेचने के लिए मुजफ्फरनगर आया था और अमरोहा जाने के दौरान यह घटना हुई।
इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
टिप्पणियाँ