अमरोहा। हाशमी गर्ल्स पीजी कालेज में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राआें ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान एक से एक बढ़कर मेंहदी कें डिजाइन हाथों पर लगाये तथा वाहवाही लूटी। कालेज प्राचार्या डा. नौशाबा परवीन ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में फरहीन प्रथम, जैनब द्वितीय व सना खातून तीसरे स्थान पर रही।
हाशमी एजुकेशनल गु्रप के चेयरमैन व कालेज प्रबंधक डा0 सिराज उद्दीन हाशमी ने छात्राओं की हौंसला अफजाई करते कहा कि छात्राआें ने आज मेंहदी प्रतियागिता में जितने जोश से भाग लिया वह काबिले तारीफ है। छात्राआें को पढ़ाई के साथ-साथ कालेज में आयोजित सभी प्रतियोगिताओं, सेमिनार, गोष्ठी व अन्य कार्यक्रमां में इसी प्रकार के से उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए। जिससे कि उनका सर्वागीण विकास हो सके।
कालेज प्राचार्या डा. नौशाबा परवीन ने कहा कि आज बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं जरूरत है, उन्हे प्रोत्साहन की। मेंहदी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जिन छात्राओं ने अपनी प्रतिभा को उजागर किया है वह छात्राएं प्रशंसा की योग्य हैं। इनसे दूसरी छात्राआें को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रतियोगिता में बीएड द्वितीय वर्ष की फरहीन प्रथम स्थान पर रहीं। जबकि बीए द्वितीय वर्ष की जैनब को दूसरे स्थान मिला और बीएससी द्वितीय वर्ष की सना खातून तीसरे स्थान पर रहीं। कालेज की प्राचार्या डा. नौशाबा परवीन ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा आगे भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद जतायी। इस अवसर पर कालेज का समस्त स्टाफ मौजूदा रहा।
टिप्पणियाँ