मेघालय में मछली की एक नयी प्रजाति की खोज

शिलांग,: मेघालय के पश्चिमी खासी पर्वतीय जिले में मछली की एक नयी प्रजाति का पता चला है।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि शिलांग के लेडी कीन कॉलेज के प्रोफेसर खलुर मुखिम के नेतृत्व में वैज्ञानिकों के एक दल ने वाह्बलेइ नदी की उपनदी त्वाह्दिदोह से शिस्तुरा सिंगकई नाम की मछली की नयी प्रजाति की खोज की।

मुखिम ने बताया कि मछली के नर और मादा दोनों लिंगों पर काले रंग की पार्श्विक धारियों के साथ सुनहरे-भूरे रंग की त्वचा है।

उन्होंने बताया कि मछली के नमूने कोलकाता में भारतीय प्राणि सर्वेक्षण और गुवाहाटी में गौहाटी यूनिवर्सिटी म्यूजियम ऑफ फिशेज को भेजे गए हैं।

मुखिम ने पहले मछली की नयी दृष्टिबाधित प्रजाति की खोज की थी जो राज्य के पूर्वी जयंतिया पर्वतीय जिले में चूना पत्थर की एक गुफा के 1,600 फुट भीतर रहती है।


टिप्पणियाँ