मजनू टाइप लडकों से की गई पूछताछ, नाम पते नोट कर छोड़ा


अमरोहा। टीपी नगर चौराहे पर एंटी रोमियो स्क्वायड टीम की महिला सिपाहियों मंजू रानी व प्रीति चौधरी ने कानों में लीड लगा कर मोबाइल पर बात करते हुए रोमियो युवकों से कड़ी पूछताछ कर तथा उनका नाम पता नोट कर कड़ी हिदायत देकर छोड़ा।

  गौरतलब है कि मनचलों द्वारा कालेज के आसपास घूमने तथा छात्राओं पर छींटाकशी की शिकायतें मिलने के बाद एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम सक्रिय हो गई है। इसी के चलते शनिवार को टीपी नगर चौराहे पर युवाओं को रोककर उनसे पूछताछ की गई तथा उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

 

टिप्पणियाँ