महाराष्ट्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

पुणे, :  महाराष्ट्र में पुणे के निकट मंगलवार की सुबह एक वाहन की टक्कर से दो 'वारकरी' (भगवान विट्ठल के भक्त) की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये।

लोनी कलभोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना ससवाड और पुणे के बीच दिवे घाट (पहाड़ी क्षेत्र) पर उस समय हुई जब संत नामदेव की कई पालकी के साथ कई डिंडी (समूह) आलंदी की ओर जा रहे थे।

उन्होंने कहा, ''वारकरी उस स्थान पर आराम कर रहे थे कि इसी दौरान एक वाहन के ब्रेक फेल हो गये और उसने एक समूह को टक्कर मार दी। हादसे में दो वारकरी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये। उनकी पहचान किये जाने के प्रयास किये जा रहे है।''

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद वाहन चालक को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (2) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने कहा, ''आरोपी बिहार का रहने वाला है। वह पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में रेलवे परियोजनाओं के लिए काम कर रहा है।''

जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने कहा कि हादसे में हताहत हुए लोगों को वित्तीय मदद उपलब्ध कराने का एक प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा गया है।

महाराष्ट्र में इस समय राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है।


टिप्पणियाँ