माध्यमिक शिक्षा परीषद की परीक्षाओं की तैयारी को बैठक


अमरोहा। राजकीय इंटर कॉलेज में जिले के समस्त माध्यमिक राजकीय व वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यो की एक बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक श्री कुमार ने जनपद के समस्त प्रधानाचार्य को निर्देशित किया की वे अपने विद्यालय के छात्रों का केंद्र देख लें, मानक से अधिक दूरी पर न हो। विद्यालय परीक्षा केंद्र बने हैं उनके प्रधानाचार्य देखें कि वह अपने केंद्र पर आवंटित छात्र संख्या को देखते हुए यह सुनिश्चित करें कि अपने विद्यालय की क्षमता के अनुसार उनकी परीक्षा संचालित कर सकते हैं या नहीं। इसमें कोई आपत्ति हो तो तुरंत लिखित रूप में डीआईओएस कार्यालय को सूचित करें। शिक्षक विधायक के चुनाव से संबंधित मतपत्र जो बनाए जा रहे हैं, उनके संबंध में आवेदन पत्र में जो कमियां है संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य समय रहते उनको दूर करें। उन्होंने निर्देश दिया कि समस्त विद्यालयों में शिक्षण कार्य नियमित रूप से चलाएं ताकि छात्र तैयारी के साथ परिषदीय परीक्षा में बैठ सकें। बैठक में जिलेभर के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने प्रतिभाग किया।


टिप्पणियाँ