लियोनार्डो डिकैप्रियो ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर जताई चिंता

लॉस एंजिलिस, :  हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो ने इंस्टाग्राम में एक एक पोस्ट के माध्यम से भारत की राजधानी में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर चिंता जताई है।

पर्यावरण को लेकर मुखर 45 वर्षीय अभिनेता ने दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे लोगों की तस्वीरें साझा करते हुए सोमवार को इंस्टाग्राम पर इस संबंध में चिंता जाहिर की।

तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ''नयी दिल्ली में इंडिया गेट पर 1,500 से अधिक नागरिक इकट्ठे हुए और शहर में प्रदूषण के खतरनाक स्तर के खिलाफ तत्काल कदम उठाने की मांग की।''

उन्होंने कहा, ''विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, भारत में हर साल वायु प्रदूषण में लगभग 15 लाख लोगों की जान जाती है। इन आंकड़ों के अनुसार भारत में वायु प्रदूषण लोगों की मृत्यु के पांच बड़े कारकों में से एक है।''

पोस्ट के अनुसार प्रदर्शन में हर आयु वर्ग के लोग शामिल हुए।

उन्होंने लिखा, '' तमाम वादों के बावजूद वायु अब भी असुरक्षित है और वायु प्रदूषण के सुरक्षित स्तर तक पहुंचने तक कार्यकर्ता दबाव बनाना जारी रखेंगे।''

डिकैप्रियो पहले भी भारत संबंधी पर्यावरण के मुद्दों पर चिंता जाहिर कर चुके हैं।

उन्होंने जून में तमिलनाडु में जल संकट और दिल्ली के गाजीपुर में 65 मीटर ऊंचे कूड़े के ढेर से संबंधित भी पोस्ट किए थे।


टिप्पणियाँ