कुवैत की सरकार ने इस्तीफा दिया
कुवैत : कुवैत के मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को इस्तीफा दे दिया। इससे कुछ दिनों पहले देश की लोक निर्माण कार्य मंत्री ने संसद द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद इस्तीफा देने की घोषणा की थी।
कुछ निर्वाचित सांसदों ने जेनन रमदान पर आरोप लगाया था कि वह 2018 में आयी विनाशकारी बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए बुनियादी ढांचों और सड़कों की मरम्मत कराने में नाकाम रही।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, दस सांसदों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था।
रमदान ने दावा किया था कि उनके मंत्रालय के साथ लंबे समय से दिक्कतें चल रही हैं और उन्हें उन मुद्दों के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए जो उनके कार्यकाल से पहले हुए।
कुवैत में सरकार ने पहले भी इस्तीफा दिया था जब उसने अविश्वास वोट और सत्तारूढ़ परिवार के सदस्यों की पूछताछ का सामना किया था।
कुवैत की सरकारी समाचार एजेंसी केयूएनए ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख जबर अल सबाह ने देश के शासक शेख सबाह अल सबाह को अपने मंत्रिमंडल का इस्तीफा औपचारिक रूप से सौंप दिया है।
देश में संसदीय चुनाव 2020 की शुरुआत में होने की उम्मीद है।
टिप्पणियाँ