कोटद्वार में मुस्लिम योग शिविर का उद्घाटन

देहरादून, :  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने आज कोटद्वार में विश्व के प्रथम मुस्लिम योग साधना शिविर का उदघाटन किया ।

कोटद्वार के कण्वाश्रम स्थित वैदिक आश्रम गुरुकुल महाविद्यालय में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन गुरुकुल महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर किया गया है और इसमें विभिन्न देशों के 500 से अधिक मुस्लिम पुरूष व महिलाएं भाग ले रहे हैं ।

योग शिविर का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कोटद्वार का नाम कण्वनगरी कोटद्वार रखा जाएगा । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कण्वाश्रम को प्रसिद्ध स्थल के तौर पर शामिल गया किया है जिससे यहां का विकास होगा और पर्यटन की गतिविधियां बढेंगी।

उन्होंने कलाल घाटी का नाम कण्वघाटी रखे जाने की मांग पर कोटद्वार नगर निगम को इसका प्रस्ताव भेजने को कहा है ।

मुख्यमंत्री ने कहा, ''योग हमें विश्व कल्याण की ओर ले जाता है और हमारे मन, मस्तिष्क और विचारों को इतना ऊंचा उठा देता है कि हम सभी की चिंता करने लगते हैं।'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप से मनाया जाता है और योग को आज पूरी दुनिया अपना रही है।

रावत ने कहा कि योग धर्म और पूजा पद्धति से हटकर है और यह सबको निरोग करने तथा सबको जोड़ने का माध्यम है।


टिप्पणियाँ