किसानों की समस्याओं को लेकर हो विशेष चर्चा : कुंवर दानिश
अमरोहा। क्षेत्रीय सांसद कुंवर दानिश अली ने पिछले दो दिन के भीतर हुई बारिश व ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई करने की सरकार से मांग की है। शुक्रवार को लोकसभा में यह मुद्दा उठाते हुए श्री अली ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जिस तरह पिछले दो दिन में बेमौसम वर्षा व ओलावृष्टि हुई है, उसे देखते हुए किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी ऐसा होने पर आलू की फसल को भारी नुकसान हुआ था, सरकार से सहायता की घोषणा भी की थी, लेकिन किसी तरह की सहायता किसान को नहीं दी गई। उन्होंने सरकार से मांग की कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार निस्तारित किया जाए तथा लोकसभा में उनकी समस्याओं पर बहस करने के ेलिए समय आबंटित किया जाए। श्री अली ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र अमरोहा में भी किसानों के भारी नुकसान को देखते हुए सहायता उपलब्ध कराई जाए।
टिप्पणियाँ