खाद्य विभाग की स्कूलों में ईट राइट जागरूकता जारी
अमरोहा। खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार स्कूल कॉलेजों में खाद्य सुरक्षा के तहत ईट राइट के संबंध में छात्र-छात्राओं को जागरूक कर रहा है। इस सिलसिले में एसएफ एकेडमी निकट आरटीओ ऑफिस, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मोहम्मदपुर पट्टी, तहसील धनोरा, एके कन्या इंटर कॉलेज पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीपली दाऊद हसनपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय टांडा, प्राथमिक विद्यालय पीपली दाऊद, प्राथमिक विद्यालय टांडा में बच्चों को कम तेल, कम नमक, कम चीनी अपने दैनिक जीवन में प्रयोग किए जाने के लिए समझाया गया। साबुन से 20 सेकंड तक हाथ धोने के लिए भी बताया गया। वक्त पर उगते सूरज का निशान तथा तेल में क्वालिफिकेशन का निशान देखने के लिए समझाया गया। खाद्य पदार्थों में बैच नंबर पार्किंग गेट के विषय में बच्चों को बताते हुए उनके विभिन्न सवालों का जवाब भी दिया गया। अंत में बच्चों को शपथ भी दिलाई गई। अलग अलग विद्यालयो से तैयार सब्जी और चावल के पांच नमूने जांच को प्रयोगशाला भेज दिए गए। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता, पीके जयंत, विजय कुमार, महेश कुमार, यदुवीर सिंह उपस्थित रहे। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि लगभग दो हजार बच्चों को जागरूक किया गया और अब तक लगभग बीस हजार बच्चों को अलग-अलग विद्यालयों में जाकर जागरूक किया जा चुका है।
टिप्पणियाँ