कांग्रेसियों ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला
अमरोहा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शहर व जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में जन जागरुक अभियान के तहत जिला न्यायालय पर सरकार की विफलताओं को दर्शाते हुए पर्चे वितरित किये गये।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ब्रहम स्वरुप सागर के नेतृत्व में वितरित किये गये पर्चो में प्रदेश की भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर किया गया है। दूसरी ओर डीएचएफएल के पीएफ घोटाले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं न अपना विरोध दर्ज कराया। जिसके चलते अधिशासी अभियंता विद्युत के कार्यालय पर प्रदेश सरकार का विरोध करते हुए पुतला दहन किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व जिला प्रभारी श्री सागर के साथ ही जिलाध्यक्ष चौ. सुखराज सिह, शहर अध्यक्ष फैज आलम राईनी, ओमकार कटारिया, निराले अंसारी, अली इमाम रिजवी, चौ. हरीशवीर सिंह, चौधरी खुश्तर मिर्जा, सुभाष पोसवाल, स. इन्दर सिंह, इन्द्रेश शर्मा, अनवर खां, परवेज सिद्दीकी, चन्द्रपाल मौर्य, यासिर अंसारी, नईम खां आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ