कांग्रेस ने जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया

जयपुर, : कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार की 'कुनीतियों' के खिलाफ तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उनके परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के विरोध में गुरुवार को राजस्थान में जिला मुख्यालयों पर धरना दिया व प्रदर्शन किया।

कांग्रेस के एक प्रवक्ता के अनुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला मुख्यालयों पर धरना व प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देशभर में फैलती आर्थिक मंदी, आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों, बढ़ती बेरोजगारी तथा गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाये जाने के विरोध में यह धरना प्रदर्शन किया गया।

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''देशभर में जो नकारात्मक आर्थिक नीतियां केन्द्र सरकार लेकर आयी है उसका सबसे ज्यादा असर मध्यम वर्ग व नौजवानों को देखना पड़ रहा है और कांग्रेस ने देशव्यापी आंदोलन का फैसला किया है और जनता को केन्द्र सरकार की कुरूतियों के खिलाफ जागरूक करना है।''

उन्होंने कहा कि 28 तारीख को हम लोग जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय से राजभवन तक एक पैदल मार्च निकालेंगे और ज्ञापन देंगे। इसी तरह 14 दिसम्बर को नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन होगा।


टिप्पणियाँ