जयपुर, : कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार की 'कुनीतियों' के खिलाफ तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उनके परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के विरोध में गुरुवार को राजस्थान में जिला मुख्यालयों पर धरना दिया व प्रदर्शन किया।
कांग्रेस के एक प्रवक्ता के अनुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला मुख्यालयों पर धरना व प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देशभर में फैलती आर्थिक मंदी, आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों, बढ़ती बेरोजगारी तथा गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाये जाने के विरोध में यह धरना प्रदर्शन किया गया।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''देशभर में जो नकारात्मक आर्थिक नीतियां केन्द्र सरकार लेकर आयी है उसका सबसे ज्यादा असर मध्यम वर्ग व नौजवानों को देखना पड़ रहा है और कांग्रेस ने देशव्यापी आंदोलन का फैसला किया है और जनता को केन्द्र सरकार की कुरूतियों के खिलाफ जागरूक करना है।''
उन्होंने कहा कि 28 तारीख को हम लोग जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय से राजभवन तक एक पैदल मार्च निकालेंगे और ज्ञापन देंगे। इसी तरह 14 दिसम्बर को नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन होगा।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ