जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीज हो रहे परेशान, सुबह होते ही लग जाती है मरीजों की लंबी कतार, प्रशासन मौन


अमरोहा। जिले का संयुक्त चिकित्सालय बीमार है। यहां बीमारों व उनके तीमारदारों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। एक एक बैड पर कई कई मरीज होने के कारण अव्यवस्था फैली हुई है। मरीजों के साथ ही उनके तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

   शनिवार को एक न्यूज चैनल के पत्रकार विनीत अग्रवाल अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए जब जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे तो वहां सुबह नौ बजे कोई भी चिकित्सक नहीं मिला। श्री अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने सीएमएस के साथ ही सीएमओ को भी फोन किया। लेकिन दोनों सीएमएस का फोन बंद मिला जबकि सीएमओ ने फोन रिसीव नहीं किया। इस बात को लेकर पत्रकारों में भी खासा रोष है। जिला संयुक्त चिकित्सालय में वैसे तो मरीजों की लाइन लगना आम बात है। लेकिन अव्यवस्था को लेकर शिकायतें मिलती रहती हैं।

टिप्पणियाँ