जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन पर अमेरिका ने हमारे रुख को समझा: भारत

नयी दिल्ली, :  भारत ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के फैसले पर अमेरिका के पूरे राजनीतिक समुदाय ने हमारे रुख को समझा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा भारत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन, कांग्रेस और नागरिक समाज एवं अन्य सहित सभी अमेरिकी हितधारकों के संपर्क में बना हुआ है ताकि इस मामले में उनके आशंकाओं का निराकरण किया जा सके।

उल्लेखनीय है भारत ने अगस्त में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के साथ प्रदेश को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने का फैसला किया था।


टिप्पणियाँ