अमरोहा। नगर के सत्यम वाटिका में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के वाचन के पांचवें दिन कथा का वाचन करने के लिए प्रयागराज से पधारे श्री सर्वेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने धर्म प्रेमी जनता को बताया कि भक्तों के कल्याण के लिए भगवान का अवतार होता है। सत्यम वाटिका में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन प्रयागराज से पधारे परम श्रद्धेय श्री सर्वेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने बताया कि भक्तों पर जब जब संकट आया, तब तब प्रभु ने अवतार लेकर भक्तों का कष्ट दूर किया। आचार्य जी ने श्री कृष्ण बाल लीला, माखन चोरी, गोचारण व गोवर्धन धारण लीला के वर्णन के माध्यम से भक्तों को मन्त्र मुग्ध किया। छप्पन भोग की सुन्दर झांकी का लोगों ने दर्शन किया व प्रसाद प्राप्त किया। यह कथा रोजाना दोपहर तीन बजे से शाम के छः बजे तक चलती है। जिसमें धर्म प्रेमी जनता को कथा वाचक सर्वेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज के द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से भागवत कथा सुना कर उनको धर्म का लाभ दिया जा रहा है।
इस दौरान कथा के आयोजक पदम चंद अग्रवाल, मुदित अग्रवाल, सविता अग्रवाल गौरव प्रदेश मुद्गल अग्रवाल सुनीता अतुल रीता पारुल देव्यांश अग्रवाल, श्रीमती चंद्रकांता अग्रवा, कुंवर विनीत अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ