गोवा में जर्मनी के एक नागरिक की मौत
पणजी, : उत्तरी गोवा जिले के मैंड्रम तट पर जर्मनी के 74 वर्षीय एक नागरिक की बृहस्पतिवार को कथित तौर पर डूबने से मौत हो गई।
वह गोवा में छुट्टियां मनाने के लिए आए हुए थे। वह अपनी एक महिला मित्र के साथ थे।
एक निजी जीवनरक्षक एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया, '' शाम करीब छह बजे जब जीवनरक्षक गार्ड पर्यटकों से पानी से बाहर निकलने की अपील कर रहे थे तो उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक विदेशी नागरिक तट पर अचेत पड़ा है।''
एजेंसी ने बताया कि पर्यटक को मैंड्रम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
टिप्पणियाँ