अमरोहा। नगर के राना इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्र छात्राओं ने मुरादाबाद में हुई मंडल स्तरीय टाइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर व प्रथम स्थान दर्ज करके जिले का नाम रोशन किया है। जानकारी मिलने के साथ ही स्कूल के अंदर खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। स्कूल की प्रधानाचार्य ने सभी विजेता टीम के छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।
बता दें कि मुरादाबाद में मंडल स्तरीय टाइक्वांडो प्रतियोगिता हुई थी जिसमें मण्डल के 14 स्कूलों ने प्रतिभाग किया था। इन स्कूलों के पांच सौ बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में राणा इंटर नेशनल स्कूल के बच्चों ने बाजी मार कर पहला स्थान प्राप्त किया और जिले के साथ ही अपने स्कूल का नाम रोशन कर दिया। ज्ञातव्य है कि यह प्रतियोगिता मुरादाबाद के मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल में हुई थी। जिसमें अमरोहा के होनहार छात्र छात्राओं ने बाजी मार कर अपने शहर का लोहा मनवाया राना इंटरनेशनल स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल के बच्चों ने कांस्य पदक भी जीता गोल्ड मेडल विजेता और अमरोहा का नाम रोशन कर डाला। प्रधानाचार्य के साथ ही प्रबंधक आसिम कुरैशी ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
टिप्पणियाँ