गर्म पानी के इस्तेमाल से बीमारियों का इलाज सम्भव : डा. सुहेल मिर्जा


अमरोहा। मौसम में बदलाव तथा ठंड का प्रभाव बढ़ने के साथ ही अस्पतालों व निजी चिकित्सकों के यहां मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बदलते मौसम में स्वस्थ रहने तथा बीमारी से बचाव के लिए क्या उपाय किया जाए। इस बारे में डा. हाजी सुहेल मिर्जा का कहना है कि ठंड की बीमारी से बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय गर्म अथवा गुनगुने पानी का प्रयोग करना है। डा. मिर्जा कहते हैं कि सभी बीमारियों की जड़ ठंडे पानी का प्रयोग है। केवल ठंड में ही नहीं बल्कि आम दिनों में भी अगर लोग गुनगुने पानी का इस्तमाल करें तो निश्चय ही अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है।


टिप्पणियाँ