गढ़चिरौली में नक्सलियों ने किशोर की हत्या की

नागपुर, :  महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने बुधवार रात 17 वर्षीय एक लड़के की हत्या कर दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 20-25 नक्सलियों का एक समूह कोर्ची तहसील के भीमखोजी में मनोज दयाराम हिडको के घर में घुस गया और उसे पास के एक बस अड्डे पर ले जाकर उसके सिर में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकावडे़ ने कहा, ''हमलावरों को शक था कि मृतक पुलिस का मुखबिर है जबकि ऐसा नहीं था। हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।''


टिप्पणियाँ