गांधी परिवार से एस. पी. जी सुरक्षा वापस लिए जाने पर एन. एस. यू. आई का प्रदर्शन

 लखनऊ :   राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश मध्य NSUI के प्रभारी  शौर्यवीर सिंह  के नेतृत्व में यूपी सेंट्रल NSUI द्वारा गांधी परिवार की SPG सुरक्षा की बहाली तथा रफाएल घोटाले की JPC गठन की मांग को लेकर विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया गया व भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका गया।


टिप्पणियाँ