चुनाव आचार संहिता का पालन करें प्रत्यासी: मनोज अवस्थी
लखनऊ : एएफटी बार चुनाव 2019-20 के लिए बार के मुख्य चुनाव अधिकारी यशपाल सिंह ने कुल 21 प्रत्यासियों की फाईनल लिस्ट जारी करते हुए मीडिया को बताया कि कुल 31 नामांकन फार्म निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किए गए थे जिसमे केवल 21 प्रत्यासियों ने नामांकन किया और जांच के बाद उसमे कोई त्रुटि नहीं पाई गई, न तो कोई पर्चा वापस हुआ और न ही किसी किसी का नामांकन रद्द ही हुआ, उपचुनाव अधिकारी केपी दत्ता और मनोज अवस्थी ने वैध प्रत्यासियों की सूची जारी की और कहा कि अब अध्यक्ष पद हेतु डी एस तिवारी, डॉ ज्ञान सिंह, उपाध्यक्ष पद हेतु आर चंद्रा, विशाल भटनागर और महामंत्री पद हेतु पंकज शुक्ला, अरुण कुमार शाहू, संयुक्त-सचिव के लिए ओम प्रकाश कुशवाहा और विजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पद हेतु कविता मिश्रा बेलोरा और शैलेन्द्र कुमार सिंह,सदस्य पद हेतु अमित सचान, गिरीश तिवारी, अशोक कुमार, धर्मराज सिंह, शशांक कुमार, श्याम सुंदर बाजपेयी, राम कृष्ण बाजपेयी, अंकुर सक्सेना, रविन्द्र कुमार सिंह चौहान, पुष्पराज सिंह, रवि कुमार यादव और एन एच हाशमी मैदान में हैं, मनोज अवस्थी ने कहा कि प्रत्यासियों को चुनाव आचार संहिता का पालन करना चाहिए जिससे किसी प्रकार के विवाद से बचा जा सके, उन्होंने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया सद्भावपूर्ण माहौल में हो रही है और उम्मीद है कि आगे भी इसी प्रकार का सहयोग सदस्य करेंगें। प्रवक्ता विजय पाण्डेय ने कहा कि इस बार कोषाध्यक्ष पद पर एक मात्र महिला प्रत्यासी श्रीमती कविता मिश्रा बेलोरा को शैलेन्द्र कुमार सिंह चुनौती दे रहे हैं, इस पद पर मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है।
इसी बीच महामंत्री पद के दावेदार पंकज कुमार शुक्ला ने अपना 14 सूत्रीय चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि यदि बार उनको मौका देती है तो हमारी प्राथमिकता होगी कि हम बार काउंसिल से संबद्ध कराना, मानेकशा हाल को सुसज्जित कराना, मानेकशा हाल में अधिक संख्या में कुर्सियों की व्यवस्था करना, कार्यक्रमों के लिए उपकरण लगवाना, कैंटीन की व्यवस्था मानेकशा हाल के बाहर करना, लाइब्रेरी हाल में सोफों की व्यवस्था करना, लाईब्रेरियन की व्यवस्था, ला जर्नल को नियमित मंगाना, लाइब्रेरी में पर्याप्त कुर्सी और मेज को व्यवस्थित करना, संचार साधनों को पुनः प्रारम्भ करना, बार के आर्थिक श्रोतों का सृजन करना, अधिवक्ताओं की सुविधा हेतु व्यवस्थित तरीके से काज लिस्ट की व्यवस्था, सुझावों और शिकायतों को एक समुचित आधार देना, कार्यों का बंटवारा करके बार के सदस्यों को बार की गतिविधियों में शामिल करना और उनका सहयोग लेना, स्टैंड पर शेड की व्यवस्था, पुस्तकों की संख्या में वृद्धि, सभी कार्यक्रमों को व्यवस्थित तरीके से आयोजित करना, सदस्यों के मान सम्मान के लिए तत्पर रहना, बेंच के साथ बार हित में मिलकर कार्य करना, सदस्य हित को बेंच के समक्ष रखना, सदस्यों के लिए डायरेक्टरी का प्रकाशन जैसे कार्य हम आपके लिए करेंगें।
टिप्पणियाँ