नयी दिल्ली, : दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बुधवार सुबह 'खराब' की श्रेणी' में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर 282 रहा, जो खराब की श्रेणी में आता है।
दिल्ली के पड़ोसी क्षेत्र गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक क्रमश: 364 और 349 दर्ज किया गया जबकि नोएडा का सूचकांक 323 दर्ज किया गया।
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस जबकि आर्द्रता का स्तर 85 फीसदी दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में आकाश साफ रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलने के बाद मंगलवार को हवा की गति कम रहने और पराली जलाने के प्रभाव से वायु गुणवत्ता फिर से खराब हो गई।
सीपीसीबी के मुताबिक शहर की कुल वायु गुणवत्ता मंगलवार शाम चार बजे 242 रही जो कि सोमवार को इसी समय पर 214 थी।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ