देशी एवं विदेशी काॅस्मेटिक (सौन्दर्य प्रसाधनों) की बढोत्तरी एवं उपयोग कई गुना बढ़ा है -डा. अनिता भटनागर
लखनऊः गत कुछ समय में सौन्दर्य प्रसाधनों (कॉस्मेटिक) की संख्या में बढ़ोत्तरी व उपयोग में कई गुना वृद्धि हुई है। ये कॉस्मेटिक्स देश में निर्मित व विदेशों से आयातित दोनों प्रकार के हैं। डॉ० अनिता भटनागर जैन, अपर मुख्य सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि विगत कुछ माहों से विभाग द्वारा प्रत्येक माह औषधि में जो सैम्पल लिये जाते हैं, उनमें से कुछ अनुपात कॉस्मेटिक्स उत्पाद के सैम्पिल लेने के लिये भी निर्देश दिये गये हैं।
इस परिप्रेक्ष्य में यह पाया गया कि 44 सामान्य उपयोग के कॉस्मेटिक के मानक ब्यूरो व इण्डियन स्टैण्डर्ड के द्वारा परिभाषित नहीं हैं, जबकि ड्रग व कॉस्मेटिक नियमावली के 150(ए) शिड्यूल 5 के तहत यह प्राविधानित है कि समय-समय पर कॉस्मेटिक के फिनिस्ड उत्पाद के लिये इण्डियन स्टैण्डर्ड (आई.एस.) मानक निर्धारित किया जाना है। इस सम्बन्ध में महानिदेशक, भारतीय मानक ब्यूरो, नई दिल्ली से विभाग द्वारा अनुरोध किया गया। प्रदेश के अनुरोध के परिप्रेक्ष्य में ब्यूरों व इण्डियन स्टैण्डर्ड द्वारा च्ब्क् (च्मजतवसमनउए ब्वंस - त्मसंजमक च्तवकनबजे क्मचंतजउमदज) -19 नामक समिति की बैठक में इस एजेण्डा को सम्मिलित किया गया।
उक्त बैठक में डॉ० अनिता भटनागर जैन, अपर मुख्य सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा इन सभी 44 कॉस्मेटिक्स उत्पादों के सम्बन्ध में उत्पादवार कलस्टर बनाकर सिक्योरिटी व परफॉर्मेन्स स्टैण्डर्ड मानक समयबद्ध रूप से बनाने हेतु अनुरोध किया गया। उक्त बैठक में वैज्ञानिकों व कॉस्मेटिक्स से सम्बन्धित कम्पनियों के प्रतिनिधियों को भी सम्मिलित करते हुए उप समिति बनाकर रिपोर्ट देने का निर्णय किया गया और साथ ही उक्त कमेटी को अपर मुख्य सचिव के अनुरोध पर उत्तर प्रदेश को भी सदस्य के रूप में नामित किया गया है। जिन उत्पादों के सम्बन्ध में बी.आई.एस से अनुरोध किया गया है, उनमें से प्रमुख रूप से निम्नवत् है। महिला उपयोग हेतु प्रमुख कॉस्मेटिक उत्पाद- ठसनेीमतए ब्ंाम डंामए म्लम ैींकवूए थ्ंबम चवूकमतए स्पच-ळसवेेए ैजपबामत ठपदकपए डंामनच त्मउवअमत पुरुष उपयोग हेतु प्रमुख कॉस्मेटिक उत्पाद- ैींअपदह ळमस पुरुष एवं महिला हेतु उपयोग हेतु प्रमुख कॉस्मेटिक उत्पाद ब्समंदेमतए म्उनसेपवदेए थ्ंबम डंेाए थ्ंबम ैबतनइए थ्ंबम ॅंेीए भ्ंपत ब्वदकपजपवदमतए स्वजपवदेए डवपेजनतप्रमतए ैबतनइण्
बैठक में प्रमुख ब्वेउमजपब कंपनियों जैसे स्श्वतमंस, म्ेजमम स्ंनकमत, ज्ञंउं, क्ंइनत, भ्पउंसंलं और मध्यम व लघु ब्वेउमजपब उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
टिप्पणियाँ