सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

देशी एवं विदेशी काॅस्मेटिक (सौन्दर्य प्रसाधनों) की बढोत्तरी एवं उपयोग कई गुना बढ़ा है -डा. अनिता भटनागर

लखनऊः  गत कुछ समय में सौन्दर्य प्रसाधनों (कॉस्मेटिक) की संख्या में बढ़ोत्तरी व उपयोग में कई गुना वृद्धि हुई है। ये कॉस्मेटिक्स देश में निर्मित व विदेशों से आयातित दोनों प्रकार के हैं। डॉ० अनिता भटनागर जैन, अपर मुख्य सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि विगत कुछ माहों से विभाग द्वारा प्रत्येक माह औषधि में जो सैम्पल लिये जाते हैं, उनमें से कुछ अनुपात कॉस्मेटिक्स उत्पाद के सैम्पिल लेने के लिये भी निर्देश दिये गये हैं।

इस परिप्रेक्ष्य में यह पाया गया कि 44 सामान्य उपयोग के कॉस्मेटिक के मानक ब्यूरो व इण्डियन स्टैण्डर्ड के द्वारा परिभाषित नहीं हैं, जबकि ड्रग व कॉस्मेटिक नियमावली के 150(ए) शिड्यूल 5 के तहत यह प्राविधानित है कि समय-समय पर कॉस्मेटिक के फिनिस्ड उत्पाद के लिये इण्डियन स्टैण्डर्ड (आई.एस.) मानक निर्धारित किया जाना है। इस सम्बन्ध में महानिदेशक, भारतीय मानक ब्यूरो, नई दिल्ली से विभाग द्वारा अनुरोध किया गया। प्रदेश के अनुरोध के परिप्रेक्ष्य में ब्यूरों व इण्डियन स्टैण्डर्ड द्वारा च्ब्क् (च्मजतवसमनउए ब्वंस - त्मसंजमक च्तवकनबजे क्मचंतजउमदज) -19 नामक समिति की बैठक में इस एजेण्डा को सम्मिलित किया गया।

उक्त बैठक में डॉ० अनिता भटनागर जैन, अपर मुख्य सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा इन सभी 44 कॉस्मेटिक्स उत्पादों के सम्बन्ध में उत्पादवार कलस्टर बनाकर सिक्योरिटी व परफॉर्मेन्स स्टैण्डर्ड मानक समयबद्ध रूप से बनाने हेतु अनुरोध किया गया। उक्त बैठक में वैज्ञानिकों व कॉस्मेटिक्स से सम्बन्धित कम्पनियों के प्रतिनिधियों को भी सम्मिलित करते हुए उप समिति बनाकर रिपोर्ट देने का निर्णय किया गया और साथ ही उक्त कमेटी को अपर मुख्य सचिव के अनुरोध पर उत्तर प्रदेश को भी सदस्य के रूप में नामित किया गया है। जिन उत्पादों के सम्बन्ध में बी.आई.एस से अनुरोध किया गया है, उनमें से प्रमुख रूप से निम्नवत् है। महिला उपयोग हेतु प्रमुख कॉस्मेटिक उत्पाद- ठसनेीमतए ब्ंाम डंामए म्लम ैींकवूए थ्ंबम चवूकमतए स्पच-ळसवेेए ैजपबामत ठपदकपए डंामनच त्मउवअमत पुरुष उपयोग हेतु प्रमुख कॉस्मेटिक उत्पाद- ैींअपदह ळमस पुरुष एवं महिला हेतु उपयोग हेतु प्रमुख कॉस्मेटिक उत्पाद ब्समंदेमतए म्उनसेपवदेए थ्ंबम डंेाए थ्ंबम ैबतनइए थ्ंबम ॅंेीए भ्ंपत ब्वदकपजपवदमतए स्वजपवदेए डवपेजनतप्रमतए ैबतनइण्

बैठक में प्रमुख ब्वेउमजपब कंपनियों जैसे स्श्वतमंस, म्ेजमम स्ंनकमत, ज्ञंउं, क्ंइनत, भ्पउंसंलं  और मध्यम व लघु ब्वेउमजपब उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।