देश में लगभग 30 साल के बाद बनेगी नयी वन नीति

बेंगलुरू, :  जलवायु परिवर्तन तथा मानव एवं जंगली जीवों के बीच जारी संघर्ष जैसे मसलों से निपटने के लिए सरकार लगभग 30 साल बाद एक नयी राष्ट्रीय वन नीति लाएगी । एक प्रमुख अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

भारतीय वन अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान के महानिदेशक सुरेश गैरोला ने बताया कि संशोधित मसौदा सरकार के विचाराधीन है । इस पर लोगों की टिप्पणियों को देखने और उस पर विचार करने के बाद पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय इसे अंतिम रूप देगा ।

उन्होंने यहां संवादाताओं को बताया, ''हमें इस बात की उम्मीद है कि जल्दी ही केंद्र सरकार से हमें इसकी मंजूरी मिलेगी ।

उन्होंने कहा कि यह देश की चौथी वन नीति होगी । इससे पहले 1894, 1952 एवं 1988 में वन नीति लागू की गयी थी ।


टिप्पणियाँ