देश की जनता से माफी मांगें राहुल गांधी : भाजपा


अमरोहा। राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की याचिका खारिज होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने श्री गांधी ने माफी मांगने की मांग की है। शनिवार को भाजपाई कलैक्ट्ेट पहुंचे तथा राष्ट्पति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि देश के ईमानदार प्रधानमंत्री पर आरोप लगाकर राहुल गांधी ने देश की जनता का अपमान किया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिका खारिज करने के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि श्री गांधी ने जनता को गुमराह करने की असफल कोशिश की है। उन्होंने देश के एक ईमानदार व बेदाग नेता की छवि धूमिल करने की कोशश की है। अब उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में पूरन सिंह सैनी, राम सिंह सैनी, विजय सिंह पंवार, अशोक कुमार सैनी आदि मौजूद रहे।

 

टिप्पणियाँ