अमरोहा। थाना देहात पुलिस ने थानाध्यक्ष अरिहंत कुमार के नेतृत्व में थाना परिसर में झंडा दिवस मनाया। इस अवसर पर सभी को निर्देशित किया कि सभी लोग झंडे का सम्मान करें क्योंकि पुलिस का सम्मान और पहचान झंडे से है। हम सभी को सबसे पहले अपने झंडे का सम्मान करना चाहिए। थाना देहात का समस्त स्टाफ इस अवसर पर मौजूद रहा जबकि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में झंडा दिवस मनाया झंडा दिवस मनाया गया। इस अवसर
पर उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि झंडा दिवस उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मनाया जा रहा है, क्योंकि झंडे की पहचान से ही पुलिसकर्मियों की पहचान होती है। इस बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर सभी थानों में और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में झंडा दिवस मनाने के निर्देश हैं। इसीलिए हम सभी लोग झंडा दिवस मना रहे हैं और हमारी पहचान झंडे से है। इसलिए झंडे का सम्मान पुलिसकर्मियों को हर हाल में करना चाहिए।
टिप्पणियाँ