डा. अंबेडकर ने बनाया समाजिक सन्तुलन : परवेज अली


रजबपुर। एमएलसी परवेज अली ने कहा है कि संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक संतुलन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। जीएमएस कालेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए श्री अली ने कहा कि आज से 70 वर्ष सरकार ने 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान को अपनाया था। जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। कालेज संस्थापक श्री अली ने कहा कि हमारे संविधान की यह विशेषता है कि अधिकार व कर्तव्य के बारे में इसमें विस्तार से वर्णन किया गया है। डा. अंबेडकर ने वर्गो के बीच सामाजिक संतुलन बनाने के लिए आरक्षण प्रणाली की शुरुआत की थी। कालेज के निदेशक डा. हरीश ने विश्व फार्मेसी सप्ताह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कैम्प, सभी तरह की शारीरिक जांच, आंखों का कैम्प, सेमिनार, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्राचार्य संतोष कुमार, गौरव, कमलजीत के साथ ही समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

 

टिप्पणियाँ