चोरों ने शर्ट फैक्ट्री के तोड़े ताले  - 2 लाख का सामान चोरी


अमरोहा। नगर में इस समय चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात तीन पुलिसकर्मियों के यहां चोरी करने के बाद चोरों ने यहां एक शर्ट बनाने बाली फैक्ट्री के ताले तोड़कर 28 हजार रुपये नकदी समेत दो लाख रुपये कीमत का माल समेट लिया। कचहरी पुलिस को तहरीर दे दी गई है।


जोया रोड स्थित मोहल्ला बदावाला न्यू रोडवेज के पीछे पिंटू कुमार प्रजापति पुत्र राकेश कुमार प्रजापति निवासी कस्बा राजा का ताजपुर जिला बिजनौर की टी शर्ट बनाने की फैक्ट्री है। उसने यह जगह दो साल पहले मौहल्ला पीरगढ़ निवासी राकेश सैनी से किराए पर ली थी। वह यहां कपड़ों के थान लाकर शर्ट बनाने का काम करता है। उसने यहां दस सिलाई मशीनें लगा रखी हैं। शर्ट तैयार कर उसे दुकानों पर सप्लाई करता है। दीपावली व अन्य त्यौहारों के चलते उसके कारीगर छुट्टी पर थे। वह भी फैक्ट्री का ताला लगा कर सोमवार शाम गंगा नहान पर अपने गांव राजा का ताजपुर बिजनौर गया हुआ था। बुधवार की सुबह जब वह अपने घर से वापस आया तो उसने फैक्ट्री के ताले टूटे हुए देखे। यह देखकर वह हैरान रह गया। अंदर जाकर उसने देखा तो सारा सामान उलट-पुलट पड़ा था। चोरों ने फैक्ट्री में एक बैग में रखे 28 हजार रुपये नकद और पच्चीस हजार रुपये कीमत दो नई सिलाई मशीन तथा फैक्ट्री में खड़े ई-रिक्शा के चालीस हजार रुपये कीमत के चारों बैटरी तथा चालीस हजार रुपये कीमत की ढाई सौ से ज्यादा तैयार शर्ट चोरी कर ली थी। यह देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने उसकी सूचना कचहरी पुलिस को दी। पुलिस ने आकर मौका मुआयना किया और जानकारी हासिल की।


टिप्पणियाँ