चीनी मिलों के उद्घाटन से किसानों में योगी सरकार का विश्वास जगा - डा0 समीर सिंह
लखनऊ : , भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 समीर सिंह ने आज प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में किसानों की बेहतरी के लिए जो अभूतपूर्व काम हो रहे है वह निश्चित ही प्रदेश के किसानों को खुशहाली व विकास के रास्ते पर आगे ले जाने वाले साबित होगे। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि गन्ने की मिठास अब गन्ना किसानों के जीवन में भी उतारने का काम योगी आदित्यनाथ जी ने कर दिया है। लगातार सुगर मिलों का उद्घाटन इस बात का प्रमाण है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मुंडेरवा चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ कर करीब 30 हजार गन्ना उत्पादकों किसानों को सौगात देने का काम किया है। इससे 27 मेगावाट क्षमता का बिजली उत्पादन सयंत्र का निर्माण व लगभग 8500 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा। प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का सपना किसानों को उत्तम रोजगार व उत्तम भुगतान के जरिए ही संभव हो सकता है। जिस उद्देश्य को लेकर योगी जी मुख्यमंत्री बनने के बाद पहले दिन से ही काम कर रहे है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पिछली सरकारों में गन्ने की मिठास को खत्म करने का काम सपा-बसपा की सरकारों ने बखूबी किया। अन्नदाता के जीवन में एक कड़वाहट भरने का काम सपा-बसपा ने किया। जिसका केन्द्र मंे बैठी कांग्रेस सरकार ने पूरा सहयोग किया। किसानों में निराशा, हताश थी जिसे 2017 में भाजपा की सरकार आने के बाद खुशहाली व तरक्की में बदलने का काम किया है।
प्रदेश में जहां पिछली सरकारें चीनी मिले औने-पौने दामों में बेचती थी वहीं मुख्यमंत्री योगी जी चीनी मिलों से किसानों को उचित दाम दिलाने के प्रति प्रतिबद्ध है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जहां पिछली सरकारों में किसानों का हक चीनी मिल व भ्रष्टाचार की मिली-जुली सरकार खा लेती थी वहीं अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की स्पष्ट नीति व संदेश है कि किसानों का भुगतान किसी भी कीमत पर होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जहां एक ओर सरकारी योजनाओं के माध्यम से घर, बिजली, सड़क, मुफ्त गैस, अन्नदाताओं को उपलब्ध करा रही। वहीं दूसरी तरफ किसानों के खेत व उनकी आमदनी को दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा करने में लगी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश किसानों की खुशहाली के बिना विकसित नहीं होगा। किसानों के विकास को सर्वोपरि रखकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरंतर उस दिशा में आगे बढ़ रहे है। जिसका एक उदाहरण मुंडेरवा चीनी मिल भी है।
टिप्पणियाँ