भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण के दिये निर्देश

अमरोहा। अपर जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट परिसर स्थित एडीएम कार्यालय में भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए बैठक आयोजित की गई। एडीएम श्री चन्द्र ने भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों की समस्याओं को सुनकर तत्काल निराकरण करने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये।

     भूतपूर्व सैनिकों ने जिला सैनिक कल्याण के कार्यालय, ईसीएचएस अस्पताल, सीएसडी कैन्टीन, सैनिक कार्यालय और विश्राम गृह की स्थापना को जमीन उपलब्ध कराये जाने की माँग पर एडीएम ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

    अपर जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देष दिये कि भूतपूर्व सैनिकों की समस्या का समाधान शीघ्र कर दिया जाये ताकि उन्हे समस्या का सामना न करना पडे़। भूतपूर्व सूबेदार मेजर श्री देवेश सिरोही ने विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मी एसएसओ के वेतन समय पर न मिल पाने की समस्या व नबी हुसैन ने अपने लाईसेंन्स के नवीनीकरण की समस्या अपर जिलाधिकारी के समक्ष रखी।

    बैठक में सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी सतीश चन्द राय, वरिष्ठ सहायक खेमचन्द्र, एएसपी, एसीएमओ, भूतपूर्व सूबेदार मेजर देवेश सिरोही, भूतपूर्व सैनिक व कल्याण कार्यकर्ता प्रकाश सिंह, एनसीसी अधिकारी, सहित अन्य अधिकारी एवं भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे।

 

टिप्पणियाँ