लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कार्यषैली उसकी कथनी और करनी को उजागर करती है साथ ही साथ उसकी अलगाववादी प्रवृत्ति का भी पर्दाफाष करती है। सबका साथ सबका विकास और सबका विष्वास का नारा देने वाली भाजपा की संकीर्ण मानसिकता इस बात की परिचायक है कि देष के अल्पसंख्यकों के प्रति उनकी भावना निंदनीय है क्योंकि भाजपा के कर्णधारों ने अपने आनुषंगिक संगठनों के माध्यम से डाॅ0 फिरोज खान को इंगित करके बनारस हिन्दू विष्वविद्यालय जैसे विष्व प्रसिद्व षिक्षा संस्थान का वातावरण प्रदूषित करने का कुत्सित प्रयास किया है। देष की प्रचलित भाषाओं को भी धर्म की संकीर्णता में बांधना भाजपा का निंदनीय प्रयास है।
डाॅ0 अहमद ने कहा कि राजस्थान के जयपुर जिले के बगरू निवासी डाॅ0 फिरोज खान की नियुक्ति बी0एच0यू0 के संस्कृत विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर हुयी है। जिसको भाजपा द्वारा नापंसद करते हुये विरोध दर्ज कराया गया है जबकि डाॅ0 फिरोज खान के पिता रमजान खान भी का सम्पूर्ण जीवन कृष्ण के भजन गाते बीत रहा है और डाॅ0 फिरोज खान की संस्कृत भाषा की रूचि ही उन्हें पी0एच0डी0 तक ले गयी और अपनी विद्युता के कारण ही उनका चुनाव संस्कृत के सहायक प्रोफेसर के रूप में हुआ है। यहां यह भी स्पष्ट कर देना आवष्यक है कि हिन्दी साहित्य के मूर्धन्य कवि रसखान मुस्लिम होते हुये कृष्ण भक्त कवि कहलाये। अब्दुल रहीम खान खाना गोस्वामी तुलसी दास के परम मित्रों में से एक थे। जनपद आजमगढ मेें मदरसों में भी हिन्दू षिक्षकों की नियुक्तियां है ऐसे मंें कोई भी मुस्लिम अथवा हिन्दू वर्ग किसी भी प्रकार को टीका टिप्पणी नहीं करता है। भाजपा और आरएस0एस0 ने ही अलगाववाद की भाषा और नीति अपना रखी है।
रालोद प्रदेष अध्यक्ष ने कहा कि डाॅ0 फिरोज खान के समर्थन में राजस्थान में साधू संत के साथ साथ विद्वान वर्ग भी खड़ा है। भाजपा और आर0एस0एस0 को देष की गंगा जमुनी तहजीब समाप्त करने से बाज आना चाहिए। केन्द्र और प्रदेष सरकार जनता के दुख दर्द के साथ साथ क्षेत्रीय विकास और किसानों के हितों पर ध्यान दे तो अच्छा है क्योंकि साम्प्रदायिकता और धार्मिक उन्माद जैसी कार्यषैली से जनता त्रस्त हो चुकी है।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ