बेटे निकले पिता के हत्यारे

रामपुर : 19 तारीख को हुई विल्सन मसीह की हत्या,, इस हत्या में उसके अपने दोनों बेटे ही निकले हत्यारे जी हां विल्सन मसीह को उसके अपने दो छोटे बेटे ने ही उतारा था मौत के घाट पुलिस ने इसका खुलासा किया और अपर पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया दोनों बेटों ने चंद बीघा जमीन के खातिर पिता की हत्या की थी और अपना जुर्म भी कबूल कर लिया 


 रामपुर कोतवाली मिलक के जंगल में ग्राम अशोकपुर के गन्ने के खेत से विल्सन मसीह का शव बरामद हुआ था जिसमें सर धड़ से अलग था स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी पुलिस घटनास्थल पहुंची थी और उसका पंचनामा भर का पोस्टमार्टम कराया था पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी थी तो शक की सुई विल्सन मसीह के दो छोटे बेटे विक्रम मसीह और दलीप मसीह पर गई जब सख्ती से पूछताछ की तो उन दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया


 वही इस हत्या का खुलासा आज अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने किया उन्होंने बताया 19 तारीख को कोतवाली मिलक में एक व्यक्ति ने अपने पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था उसने बताया उसके पिताजी 17 तारीख को एक बारात में गए थे और उसके भाई भी गए थे हम लोग रात को घर चले आए पिताजी बारात में रुक गए अगले दिन भी वे घर नहीं पहुंचे तो उन्होंने ढूंढना शुरू किया लेकिन वे नहीं मिले उसके बाद अगले दिन उनके पिताजी का शव मिला अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया इसमें थोड़ी और छानबीन की तो संदेह की सुई मृतक के बेटों पर जाकर रुकी मृतक विल्सन मसीह की पहली पत्नी से राजेश है और अपनी पत्नी के मरने के बाद उसने दूसरी शादी की थी वह भी शादीशुदा थी उसका भी पहले पति से एक बच्चा था उसके बाद विल्सन से एक बच्चा हुआ पर उसकी दूसरी पत्नी का जो बेटा था वह विल्सन से जमीन में हिस्सा मांग रहा था जिसको लेकर उसकी और छोटे भाई की नाराजगी चलती थी वे उसको अपनी ज़मीन में से हिस्सा देना नही चाहता था इस लिए  दोनों छोटे भाइयों ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर मौत के घाट उतार दिया


टिप्पणियाँ