बरेली : पति- पत्नी की आग से झुलसकर मौत

बरेली :  सुभाष नगर थाना क्षेत्र के वंशीनगला में शनिवार को पति- पत्नी की आग से झुलसकर मौत हो गयी ।

बरेली के एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह मकान मालिक और पड़ोसियों ने मकान में धुआं होने पर दरवाजा तोड़ा । देखा तो पता चला कि विजय सक्सेना (35) और उनकी पत्नी रजनी (30) आग से झुलसे पड़े हैं।

कुमार ने बताया कि पड़ोसियों ने दोनों को बाहर निकाला लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी। चारपाई के नीचे रखी मच्छर मारने की क्वाइल से संभवत: आग लगी । आग में घर का सामान भी जलकर राख हो गया।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है


टिप्पणियाँ